Best Mileage Bike : फ्यूल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण लोग अपनी वाहन चलाने के खर्च पर ध्यान देने लगे हैं। अगर आप टू व्हीलर मार्केट में देखेंगे तो आपको कई माइलेज देने वाली बाइक दिखेंगी जो आपको एक बेहतर फ्यूल एकोनोमी देने में मदद कर सकती हैं। तो आज के आर्टिकल में हम आपको Best Mileage Bike के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे जिनमें TVS Sport, Hero Splendor Plus, Honda Dream Neo, Bajaj Platina 110 H-Gear और Bajaj CT 110 शामिल हैं। ये सभी बाइक आपको बेहतर फ्यूल एकोनोमी के साथ आरामदायक राइड भी प्रदान करती हैं।

Bajaj CT 110

यह बाइक दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है – CT100 और CT110। दोनों वेरिएंट में अलग-अलग इंजन और फीचर्स हैं। Bajaj CT100 बाइक के इंजन में 102 सीसी का 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 7500 rpm पर 5.81 kW की अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स होता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, Bajaj CT110 बाइक के इंजन में 115 सीसी का 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 7500 rpm पर 6.33 kW की अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में भी 4-स्पीड गियरबॉक्स होता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। जिसे बहुत ही लो बजट में खरीदा जा सकता है।

TVS Sport

TVS Sport एक बजट फ्रेंडली बाइक है जो माइलेज और बजट को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इस बाइक में 109.7 सीसी का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन होता है जो 8.29 बीएचपी की ताकत जेनरेट करता है। इसका पीक टॉर्क 8.7 एनएम है और इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होता है। इसकी कीमत 56,100 रुपये से शुरू होती है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा होती है और इसका एवरेज माइलेज लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर होता है।

Hero Splendor Plus

हीरो स्प्लेंडर प्लस दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जो एक्सएसपी-एस्प्लेंडर प्लस और स्प्लेंडर प्लस आईएस नाम से जाने जाते हैं। इनकी शुरुआती कीमत लगभग 65,295 रुपये से शुरू होती है। दोनों वेरिएंट्स में कंपनी एक 97.2 सीसी, एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन देती है। यह इंजन 8000 rpm पर 5.9 kW की अधिकतम पावर उत्पन्न करता है और 6000 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इन बाइक में 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होता है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 90 km/h है।

ये भी पढ़ें – लॉन्च से पहले शिमला में घुमती नजर आई Tata Altroz CNG, फीचर्स देख मारुती को आया चक्कर

Honda Dream Neo

होंडा ड्रीम नेओ एक एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक है। इस बाइक का शुरुआती कीमत लगभग 50,000 रुपये है। इसमें 109.19 सीसी, एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन होता है जो 7500 rpm पर 6.15 kW की अधिकतम पावर उत्पन्न करता है। इस इंजन का पीक टॉर्क 5500 rpm पर 8.63 Nm होता है। इस बाइक में 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होता है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 86 km/h है।

Bajaj Platina 110 H-Gear

इसक बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 63,000 रुपये है जो कि 115 सीसी, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, एसआईएस इंजन से लैस है। ये बाइक 8000 rpm पर 6.33 kW की अधिकतम ताकत जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन का पीक टॉर्क 5500 rpm पर 9.81 Nm है। जिसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 90 km/h है।

LATEST POSTS:

सुप्रिया राज को मीडिया छेत्र में लगभग दो सालो का अनुभव है। सुप्रिया दैनिक भास्कर में बतौर एंटरटेनमेंट न्यूज़ कंटेंट राइटर के रूप में काम किया है, उसके बाद कई सारे मीडिया हाउस में फ्रीलान्स भी किया...