लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी सबसे दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी 2023 Tata Nexon EV facelift को 14.74 लाख एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर ही दिया है। यह एसयूवी मिड रेंज और लॉन्ग रेंज ट्रिम्स में आती है। साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 19.94 लाख रुपये तक जाती है। पुराने वर्जन के मुकाबले इस कार को काफी नए तरीके से अपडेट किया गया है। वहीं इलेक्ट्रिक SUV को नया कर्व इंस्पायर्ड डिजाइन भी मिला है।
इसमें लुक के साथ-साथ फीचर्स के मामले में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। 9 सितंबर से ही वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी और अगर आप भी इस कार को लेना चाहते हैं तो केवल 21 हजार रुपए टोकन राशि देकर इसे बुक करवा सकते हैं।
इस नई 2023 Tata Nexon EV facelift SUV में जेनरेशन 2 का मोटर शामिल किया गया है, जो कि पहले से कहीं अधिक दमदार हो गया है। वहीं पहले के 12,000 आरपीएम से बढ़कर यह 16,000 आरपीएम तक चलने में भी सक्षम है। इसमें मिलने वाला नया मोटर 106.4 किलोवाट और पहिये पर 2,500 nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। वाहन निर्माता कंपनी ने इसके रेंज को अब बढ़ा दिया है जो कि बढ़ कर 750 आरपीएम तक हो गई है।
ये भी पढ़े: Tata Safari का चक्का जाम करने आ गई नई Mahindra XUV 700 स्पोर्ट्स
इसके स्पीड की बात करें तो अब 0-100 km प्रति घंटे की रफ़्तार महज़ 8.9 सेकंड में पार कर सकती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 150 km प्रति घंटे की स्पीड देती है। बता दें कि 2023 Tata Nexon EV facelift SUV 7.2 किलोवाट चार्जिंग के साथ आती है और यह फास्ट चार्जर के बदौलत लगभग 56 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। वहीं इस कार में ग्राहक को V2L यानी वाहन से लोड और V2V यानी वाहन से वाहन चार्जिंग भी मिलती है।
आपको बता दें कि Nexon.ev को 3 मुख्य ट्रिम्स – क्रिएटिव, फियरलेस और एम्पावर्ड में लॉन्च किया गया है। फीचर्स के तौर पर इसमें एक्सप्रेस कूलिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिफॉगर, ISOFIX एंकरेज, 6 एयरबैग, ABS और ESP, आगे और पीछे सेंसर के साथ ही एक 360-डिग्री कैमरा, सीटबेल्ट रिमाइंडर और फ्रंट पार्किंग असिस्ट, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल, पैनिक ब्रेक अलर्ट, हिल एसेंट कंट्रोल, ऑटो वाहन होल्ड और आई-टीपीएमएस, 5 स्पीकर के साथ 320 वॉट हरमन-सोर्स्ड जेबीएल साउंड सिस्टम और नया डिजिटल कंसोल मिलता है।
LATEST POSTS:-
- Parineeti-Raghav Wedding: अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर आया नया अपडेट सामने, जानें शादी में फोन पर पाबंदी रहेगी या नहीं
- Reality Show: Sony Tv के फेमस शो ‘झलक’ की हुई घर वापसी, सलमान खान के Bigg Boss 17 के लिए हो सकती है मुसीबत खड़ी
- Redmi Note 13 Pro Series: इन खूबियों के साथ मार्केट में launch किया जा रहा है Redmi Note 13 Pro+ जानें पूरी डिटेल
- Time Management Tips: एग्जाम्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए इस तरह से बनाएं अपना टाइम टेबल बेहतर आएंगे मार्क्स
- Whatsapp Features: व्हाट्सएप पर जल्द ही आ रहा है एक चकाचक फीचर्स, जिसके जरिए यूजर्स की पेमेंट सर्विस हो जाएगी बहुत ही आसान