टाटा मोटर्स भी अपने सीएनजी कार पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है और इसकी एक झलक ऑटो एक्सपो 2023 में भी देखने को मिल चुकी है। टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में पंच सीएनजी और पंच सीएनजी अल्ट्रोज सीएनजी से पर्दा उठाया था, जिनका माइलेज ज्यादा है और बूट स्पेस भी ज्यादा है। Tata Punch और Altroz के CNG वेरियंट की कीमतें अगले महीने एक i-CNG संस्करण प्रौद्योगिकी पर आधारित होने की संभावना है।
हालांकि, टाटा मोटर्स ने अभी तक अपनी अपकमिंग सीएनजी कार की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। सीएनजी कारों को लेकर आमतौर पर लोगों की यह धारणा होती है कि उनमें ज्यादा बूट स्पेस नहीं होता है और यह बात काफी हद तक सही भी है। लेकिन, Tata Motors ने अपने Punch और Altroz के CNG वैरिएंट में पीछे की तरफ दो छोटे सिलिंडर फिट किए हैं, जो इसे अच्छा बूट स्पेस भी देते हैं और काफी सामान भी रख सकते हैं।
Tata Punch CNG और Altroz CNG में 1.2-लीटर Revorton पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो Dyna Pro तकनीक से लैस होगा, और इसमें कंपनी की i-CNG तकनीक से लैस फैक्ट्री-फिटेड CNG किट भी होगी। इसका पेट्रोल प्लस सीएनजी मॉडल 77 बीएचपी की पावर और 97 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।
टाटा पंच और अल्ट्रोज के सीएनजी विकल्प में 60 लीटर का टैंक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों कारों का माइलेज 25km/kg से ज्यादा होगा। माइलेज के मामले में अल्ट्रोज और पंच अपने आइस इंजन मॉडल से बेहतर होंगी।
ये भी पढ़ें:Amazon दे रहा है 2,500 रुपये जीतने का मौका! अमेजन App पर दे कुछ आसान सवालों के जबाब, जानिए कैसे?
जहां तक टाटा मोटर्स की अपकमिंग सीएनजी कारों की कीमत की बात है तो पंच सीएनजी को 7 लाख रुपये की शुरुआती प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है, जबकि अल्ट्रोज सीएनजी को 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Latest posts:-
- 200MP कैमरे वाले सस्ते Infinix स्मार्टफोन को देख लड़कियां बोली, क्या बवाल चीज़ है!
- Special Note: अगर आपके पास हैं 50 रुपये के ये स्पेशल नोट, तो बन सकते हैं करोड़पति
- Video: खेसारी लाल यादव ने रानी चटर्जी को गलत जगह पर चुम लिया, फिर हो गया यह
- इतना बड़ा ऑफर! 30,000 से भी कम में बिक रहा Split AC, 12,000 तक की मस्त बचत
- Honor 70 Lite 5G स्मार्टफोन 50 MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, दाम व फीचर्स…
- PM Kisan वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब किसानों के खाते में एक साथ आएगी!
- iPhone को झटका देने आया Redmi का ऐसा स्मार्टफोन, कैमरा क्वॉलिटी और फीचर्स को देख दिल…
- Khesari lal yadav ने Rani chaterjee को किया जमकर किस, दर्शकों के तन-बदन में लगी आग
- Toyota Hyryder के साथ भारत में हुआ कंपनी का स्वागत! मारुती सुजुकी के सामने…
- Shreya Choudhary ने स्टेज पर मचाया तहलका, दर्शकों के उड़ गए होश