80 के दशक का वो दौर जब भारत में मोटरसाइकिल से लोगों का परिचय हो ही रहा था की तभी भारत की Escort group ने Yamaha के साथ मिल कर सन् 1983 में Rajdoot को लॉंच किया। कम समय में ही इस बाइक ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपना दबदबा बनाने में कामयाब हो गई।

सभी लोगो के जुबान पर सिर्फ़ एक ही मोटरसाइकिल हुआ करती थी और वो थी राजदूत उस समय इसका दूसरा नाम भी RD इसका मतलब था ‘Race Derived’। दरअसल राजदूत यामाहा की RD350 की हुबहू नक़ल थी। बस इसमें थोड़े बदलाव करके इण्डियन कंडीशंस के हिसाब से लॉंच किया गया था।

लेकिन एक बार फिर ये बाइक भारतीय सड़को पर दिखने वाली है। सूत्रों की माने तो अगस्त 2023 में इस बाइक को दुबारा लॉंच करने की तैयारी चल रही है। आपको बता दें पहले जैसे ही बाइक को लॉंच किया जाएगा लेकिन बॉडी की मेकिंग में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते है।

ये भी पढ़े: भारत में हुई YAMAHA RX100 की लैंडिंग! बजने वाली है Pulsar और Apache की बैंड…

बाक़ी जहां पहले 16 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता था उसको घटा करके अब 12 लीटर का कर दिया जाएगा। साथ ही आपको नये राजदूत में कई सारे और भी कलर ऑप्शंस देखने को मिलने वाले हैं।

हालाँकि अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा हैं कि जल्द ही इसके लांचिंग डेट का ऐलान हो सकता है। एक रिपोर्ट्स की माने तो अगर ये बाइक दुबारा लॉंच होती है तो रॉयल एनफील्ड और yezdi जैसी कंपनियों को सीधा टक्कर मिलने वाला है।

अगर आप भी एक राजदूत लवर है तो ये खबर किसी सपने के सच होने से कम नहीं हैं। कई ऐसे लोग है जिन्होंने मोटरसाइकिल चलाना भी राजदूत से ही सीखा। उस दौर में इस बाइक का अलग ही क्रेज़ था।

LATEST POSTS:-