80 के दशक में हर एक मिडल क्लास फ़ैमिली का यहीं सपना होता था की उनके पास भी एक Hero Honda CD 100 बाइक हो। ये कहानी तब की है जब Hero और Honda दोनों कंपनी एक ही हुआ करती थी। उस दौर में दो ऐसी बाइक्स थी जिनका क्रेज़ युवाओं में इतना था कि लोग इन बाइक्स को ब्लैक में भी ख़रीदने को तैयार हो जाते थे। ये दो मोटरसाइकिल थी Yamaha Rx100 और दूसरी Hero Honda Cd100।
उस दौर में CD 100 बाइक का प्रचार भी टीवी पर खूब आता था। सलमान ख़ान इसका प्रचार करते थे। भारत के हर युवा सनी और बंटी बनना चाहते थे क्यूकी इस प्रचार में सलमान ख़ान का नाम बंटी और उनके सहयोगी का नाम सनी था। उस समय इस मोटरसाइकिल के दो वारिएंट्स आते थे एक सिंपल हीरो होंडा सीडी 100 दूसरा हीरो होंडा सीडी 100 डीलक्स।
ये भी पढ़े: Honda ला रही सबसे कम कीमत की बाइक, Splendor की होगी फजीहत
इस बाइक को 97 सीसी के इंजन के साथ लॉंच किया गया था, जो की 7.5 bhp का हॉर्स पॉवर जेनेरेट करती थी। इसी के साथ इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया था। इस बाइक का कुल वजह क़रीब 116 किलोग्राम था। आप ये सोच रहे होंगे कि ये सब क्यों बता रहा ही तो जनाब ऐसा इसलिए क्यूकी ये मोटरसाइकिल एक बार फिर से लॉंच होने वाली है।
कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है की बाइक को साल 2024 कि शुरुआत में होंडा लॉंच कर सकती है। सूत्रों की मानें तो नए Honda CD 100 में ज़्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलने वाले, क्योंकि कंपनी ये चाहती है की पुराने दौर वाली फीलिंग को लोग फिर से महसूस करे। हालाँकि इस बार आपको 2 स्ट्रोक इंजन तो नहीं मिलेगा लेकिन भले ही इंजन चेंज हो लेकिन पुरानी साउंड को होंडा बरकरार रखने वाली है।
ये भी पढ़े: Royal Enfield की पुंगी बजाने फिर से लॉन्च होगी Rajdoot, मिलेगें तगड़े फीचर्स
अगर बात क़ीमत की हो तो अभी तक आधिकारिक तौर पर कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी क़ीमत 95 हज़ार से लेकर 1 लाख 45 हज़ार तक जायेगा।
LATEST POSTS:-
- Oppo-Vivo को भी पछाड़ने आया Realme का ये धाकड़ स्मार्टफोन, कैमरा ऐसा कि DSLR…
- Chaitra Navratri 2023 के दिन भूलकर भी ना करें यह काम वरना ज़िन्दगी भर होगा पछतावा
- Sunita Baby ने ऐसी मटकाई कमर की लोग करने लगे Sapna Choudhary से तुलना, उड़ जायेंगे होश
- Sapna Choudhary ने गैंगस्टर बेबी लुक में हिलाई कमर, लटके-झटकें देख उड़ जायेंगे होश
- Nirhua और Amrapali के बीच रोमांटिक नोंक-झोंक से लोग हुए दीवाने, बरसाने लगे प्यार