First Flying Bike: पहले के समय में लोग उडने वाली कार और बाइक को अजूबा मानते थे। लेकिन अब यह सब साकार होते दिख रहा है। आपको बता दें कि अमेरिका की एक कंपनी ने ये सट कर दिखाया है। ऐसी खबर है कि दुनिया की पहली हवा में उडने वाली बाइक की मार्केट में बुकिंग शुरु हो गई है। इस नई बाइक का नाम स्पीडर रखा गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 3.15 करोड़ रुपये है। आने वाले कुछ ही सालों में इस बाइक को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता हैं, और सपने को सच होते देखेगें।

इन कामों में हो सकता है उपयोग

बता दें कि यह बाइक 90 किलो मीटर प्रति धंटे की रफ्तार से उडान भरती है। यह बाइक जमीन से करीब 100 फिट ऊपर उडेगी। हवा में इस बाइक की स्पीड 30 से 40 मिनट के हिसाब से होगी। इस बाइक में रिमोट कंट्रोल दिया गया है। वहीं इसका वजन 136 किलोग्राम है और करीब 272 किलो तक का वजन अपने साथ लेकर हवा में उडान भर सकती है। अमेरिका की जेटपैक एविएशन कंपनी ने इस बाइक का निर्माण किया है। फिलहाल कंपनी अमेरिका फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से सर्टिफकेशन का इंतजार किया जा रहा है। जो कि बहुत जल्दी मिलने की संभावना है। स्पीडर में 8 टरबाइन का इस्तेमाल किया गया है। जबकि इसके ओरिजनल मॉडल में 4 टारबाइन का ही उपयोग किया गया था।

जपानी कंपनी ने इजात की थी उड़ने वाली कार

आपको बता दें कि पिछले साल जापान की एक कंपनी AERQINS ने भी अमेरिका के डेट्रॉइट ऑटो शो में Flying Bike प्रेजेंटेशन दिया था। इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति धंटा थी। AERQINS ने अमरिका के होवरबाइक के साथ मिलकर इस उड़ने वाली बाइक को लॉन्च करने की बात कही थी। इस जापानी Flying Bike का वजन करीब 300 किलोग्राम था, और इस बाइक में 100 किलोग्राम तक साथ लेकर उड़ने की ताकत थी।

जारुर पढ़ें:- OYO में जा रहे हैं रुम बुक करने तो जान लें ये जरुरी बात, इस संस्था ने उठाया बड़ा कदम

BSNL सिर्फ 22 रुपये में दे रहा 90 दिनों की वेलिडिटी के साथ कई बेनिफिट्स, जानिएं ऑफर

दुल्हे ने दहेज़ में मांगा एक्सएल6, दुल्हन भागी पिज्जा वाले के साथ।