साल 2019 में आज ही के दिन जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर वहां के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था। कश्मीर से Article 370 को हटे 2 साल पूरे हो गए हैं।
इसी बीच जम्मू के श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद के पास बृहस्पतिवार को एक धमाके की खबर सामने आ रही है। हालांकि, इस घटना में किसी के हाताहात होने की खबर नहीं है, किसी को भी कोई नुकसान या चोट नही पहुंची है।
अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बात का शक है कि यह धमाका आईईडी से हुआ है। बता दें कि विस्फोट दोपहर 12 बजे के आस-पास हुआ है। इलाके में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने विस्फोट के बाद हवा में गोलियां चलाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आज कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के 2 साल पूरे होने की खुशी मनाई जा रही है।
पीएम मोदी ने आज 5 अगस्त को विशेष तारीख बताया, आज ही के दिन भारत को हॉकी में मेडल मिला, राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया। पीएम ने अपनी इस स्पीच के दौरान विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा, संसद नहीं चलने को लेकर कहा, “एक तरफ हमारा देश, हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां हांसिल कर रहे हैं। गोल के बाद गोल कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो राजनीतिक स्वार्थ के चलते एक तरफ से सेल्फ गोल कर रहे हैं, देश क्या हांसिल कर रहा है इससे उन्हें कोई फर्क नहीं है”।
मोदी ने आगे कहा, “यह लोग अपने स्वार्थ के लिए देश का ,समय और देश की भावना दोनों को ही आहत करने में जुटे हैं, भारत की संसद का अपने स्वार्थ के लिए निरंतर अपमान कर रहे हैं, देश का हर नागरिक मानवता पर आए सबसे बड़े संकट से बाहर निकलने के लिए जी जान से जुटा है और यह लोग कैसे देशहित के ताम को रोका जाए, इस स्पर्धा में लगे हैं।